Indian Council of Forestry Research and Education
भावाअशिप - उष्णकटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान
ICFRE - Tropical Forest Research Institute, Jabalpur

सूचना प्रौद्योगिकी

अंतिम नवीनीकृत तिथि : 02 July 2021

संस्थान के विभिन्न अनुसंधान प्रभाग, कार्यालय, अनुभाग एवं सहायक प्रकोष्ठों को सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र की नवीनतम सुविधाऍं उपलब्ध कराने के उद्येश्य से संस्थान में संगणक एवं प्रौद्योगिकी अनुभाग स्थापित किया गया है । इस अनुभाग की भूमिका संस्थान में लोकल एरिया नेटवर्क (लेन) एवं वाइड एरिया नेटवर्क (वेन) सुविधाओं का रखरखाव करना एवं विविध प्रभाग/अनुभाग/कक्ष को आवश्यक हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर प्रदाय कर नेटवर्किंग सुविधाऍं उपलब्ध कराना है ।  इस अनुभाग के द्वारा संस्थान में सेवारत अधिकारियों/वैज्ञानिकों/पदाधिकारियों की मांग संगणक प्रशिक्षण भी संचालित किया जाता है ।  संस्थान में स्थापित संगणक सूचना प्रौद्योगिकी अनुभाग द्वारा अपने पदाधिकारी वर्ग को समय-समय पर निम्नलिखित सुविधाऍ उपलब्ध काराई जा रही है ।

 लोकल एरिया नेटवर्क (लेन)

संस्थान में वर्ष 2000 में लोकल एरिया नेटवर्क (लेन) स्थापित किया गया है ।  इस नेटवर्क में स्वीच्ड 100 एमबीपीएस स्वीच्ड इथरनेट फाइबर बैकबोन का प्रयोग किया गया है ।  संस्थान में एक फाइबर ऑप्टिक बैकबोन से लेन विभिन्न कार्यालय/प्रयोगशाला इमारतों में स्थापित किया गया है ।  समस्त नेटविर्किंग के लिए पन्द्रह नेटविर्किंग स्विच का प्रयोग किया गया है ।  सर्वर, बैकबोन स्विच के साथ जोडे गये है जो बैकबोन स्विच, कार्यालय परिसर स्थित विभिन्न भवनों में से होकर छः कोर मल्टिमोड फाइबर ऑप्टिक केबल के जरिए एक्सेस स्विच से जोड दिया गया है ।  यूटीपी केट 5 एवं केट-6 केबल के जरिए नोड्स को कार्यतर स्विच से जोडा गया है ।  संस्थान के लोकल एरिया नेटवर्क (लेन) 125 नोड्स है, जिसमें, लगभग 100 उपयोगकर्ता सक्रिय रूप से कार्यरत है ।

वाइड एरिया नेटवर्क (वेन)

भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद्, देहरादून द्वारा वर्तमान में, नैशनल नॉलेज नेटवर्क (एनकेएन) जो एक इंटरनेट सेवा उपलब्धकर्ता (आईएसपी) है, के माध्यम से संस्थान के परिसर में एक वर्च्युवल प्राइवेट नेटवर्क (वी पी  एन) उपलब्ध कराया जा रहा है ।  बैण्डविड्थ वर्तमान में 100 एमबीपीएस उपलब्ध है ।  संस्थान एवं इसके उपकेन्द्र एफ.आर.सी.-एसडी,छिन्दवाड़ा की वेबसाइट http://tfri.icfre.gov.in ¡ðøÜ http:// cfrhrd.icfre.gov.in (आई.सी.एफ.आर.ई. सर्वर) पर सार्वत्रिक रूप से अभिगम्य है, (globally accessible)  जिसका रखरखाव संगणक एवं सूचना प्रौद्योगिकी अनुभाग द्वारा किया जा रहा है ।

सुविधाऍं

  •  संगणक एवं सूचना प्रौद्योगिकी अनुभाग द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाऍं  
  • विभिन्न कंप्यूटिंग और संबद्ध उपकरणों की खरीद और रखरखाव ।
  • संस्थान में स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क का संचालन और रखरखाव ।
  • संस्थान के सभी अनुसंधान प्रभागों को लीज लाइन लाइन के माध्यम से इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करना ।
  • वेबसाइट और वेब सर्वर का संचालन और रखरखाव ।
  • प्रबंधन सूचना प्रणाली का संचालन और रखरखाव ।
  • कर्मचारियों के लिए आवश्यक कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन ।
  • सीडी कॉपी करने, बैकअप लेने, स्कैनिंग और अन्य कंप्यूटिंग मामलों की सुविधाएं प्रदान करना ।
  • सॉफ्टवेयर्स परिवर्धन कार्य ।
  • संस्थान में विभिन्न कंप्यूटिंग उपकरणों के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर रखरखाव ।
  • संस्थान का और उसका उपग्रह केंद्र एफआरसी-एसडी, छिंदवाड़ा के वेबसाइट का अपग्रेडेशन एवं रखरखाव  ।
  • सेमिनारों और सम्मेलनों की वेबसाइटों का डिजाइन और विकास ।
  • संस्थान द्वारा प्रकाशित आनलाइन अनेक एक्से पत्रिका ‘वनसंज्ञान’ ‘इडियन जर्नल ऑफ ट्रापिकल डायवर्सिटी जर्नल’ का अपग्रेडेशन एवं रखरखाव

     सूचना प्रौद्योगिकी अनुभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाऍं

 

 

 

 

 

 

 

संस्थान में उपलब्ध संगणक यंत्रों के हार्डवेयर का रखरखाव

नेटवर्क हार्डवेयर के रखरखाव कार्य के अतिरिक्त सूचना एवं प्रौद्योगिकी अनुभाग, संस्थान में स्थापित संगणक यंत्रों एवं उसके हार्डवेयर के रखरखाव कार्य की भी देखभाल करता है ।  इस अनुभाग द्वारा हार्डवेयर के समुचित रखरखाव एवं समन्वयन बनाये रखने की दृष्टि से हार्डवेयर का सूचीकरण किया गया है ।   यह अनुभाग उपभोज्य सामग्री तथा प्रन्टि कारट्रिज की आपूर्ति हेतु उन्हे दर अनुबंध के माध्यम से संस्थान में उपलब्ध करना भी सुनिश्चित करता है ।

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग

  • विश्व के समस्त क्षेत्रों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग स्थापित करने हेतु विभिन्न संस्थानों में 01.05.2008 को विडियो कॉन्फ्रेसिंग सुविधा प्रारंभ की गई है ।  सूचना एवं प्रौद्योगकी अनुभाग संस्थान में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग  सुविधा सुचारू रूप से उपलब्ध कराने का भी प्रबंधन करता है ।   
  • भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं सूचना प्रणाली (इफरिस) का कार्यान्वयन 
  • संस्थान में भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद् द्वारा अनुसंधान, वित्त एवं संगठन की मानव संसाधन प्रबंधन जरूरतों की पूर्ति हेतु विकसित भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं सूचना प्रणाली (इफरिस) को सफलतापूर्वक कार्यान्वित किया है ।
  • आर.आई.एम.एस. का प्राथमिक तौर पर उपयोग परियोजना संकल्पना सूचना अपलोड करने,  वैज्ञानिक की ओर से उच्चत्तर पद के अधिकारी के अनुमोदन हेतु परियोजना प्रस्ताव तथा परियोजना प्रगति कार्य प्रस्तुतिकरण करने के उपयोग हेतु होता है ।  परियोजनाओं संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रतिवेदन जैसे क्रियाशील परियोजना, प्रारंभ परियोजना, प्राथमिकतावार सूचना आर.आई.एम.एस. प्रणाली के प्रयोग से प्राप्त कर सकते हैं ।   
  • पी.आई.एम.एस.-ऑनलाईन अवकाश निवेदन प्रस्तुतिकरण हेतु अवकाश मॉड्युल कार्यान्वित किया गया है । संस्थान के समस्त पदाधिकारी ऑनलाईन अवकाश प्रणाली का प्रचालन कर रहे  हैं ।
  • एफ.ए.एस-मॉड्युल का प्रयोग बजट के विभिन्न शीर्ष के अन्तर्गत बजट विनियोजन एवं वितरण, आई.सी.एफ.आर.ई. संस्थानों के योजना एवं परियोजना शीर्ष में हुए समस्त व्यय के वाउचर की प्रविष्टियाँ करने के प्रयोग में प्रचालित करने में होता है ।  
  • ई.डी.एम.एस.-माड्युल का प्रयोग पुराने एवं प्रचलित प्रलेख अभिलेखित करने तथा कार्यालय का दिन-प्रति-दिन आधारित कार्य प्रवाहित करने के प्रयोग में होता है ।

प्रशिक्षण

संगणक एवं सूचना प्रौद्योगिकी अनुभाग को संस्थान में सेवारत अधिकारी वर्ग के संगणक ज्ञान को बढ़ाने हेतु समय-समय पर कंप्युटर पर प्रशिक्षण संचालित करने का भी उत्तरदायित्व सौंपा गया है । संगणक एवं सूचना प्रौद्योगिकी अनुभाग द्वारा पी.एच.डी. शोध-छात्रों के लिए कंप्यूटर का अनिवार्य प्रशिक्षण संचालित किया जाता है ।

जर्नल एवं ई-पत्रिका का प्रकाशन संगणक

संगणक एवं सूचना प्रौद्योगिकी अनुभाग, संस्थान की ऑनलाईन आनावृत्त अभिगम ई-मैग्जिन वन संज्ञान (आईएसएसएन 2395-48X) को कंपोज कर ऑनलाईन प्रकाशित करता है ।

संपर्क 

डॉ. राजेश कुमार मिश्रा

प्रभारी

सूचना प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ

दूरभाष :  0761-2840799

ई-मेलः itcell_tfri@icfre.org.


 

                                                                                                                                                              

संकल्पना एवं विकास: सूचना प्रौद्योगिकी प्रभाग, भा.वा.अ.शि.प. मुख्यालय
Untitled Document